Parliament Monsoon Session: विपक्ष पर Pralhad Joshi का पलटवार, `मणिपुर पर सबकुछ बताने को तैयार`
Jul 28, 2023, 16:42 PM IST
Parliament Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र के बीच आज एक बार फिर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर होता दिखाई दिया। मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष ने केंद्र को जमकर घेरा जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पलटवार किया और कहा कि, 'मणिपुर पर हम सबकुछ बताने को तैयार है।' इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की 100 बड़ी खबरें फटाफट।