Pratibha Singh on Rebel MLAs: `अनदेखी न हुई होती तो ये नौबत नहीं आती` | Himachal Political Crisis
सोनम Mar 01, 2024, 14:38 PM IST Pratibha Singh on Rebel MLAs: हिमाचल से प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. प्रतिभा सिंह ने कहा है अनदेखी न हुई होती तो ये नौबत नहीं आती. वहीं कांग्रेस के 6 अयोग्य विधायकों पर प्रतिभा बोलीं कि स्पीकर की कार्रवाई की जानकारी नहीं थी.