Prayagraj Breaking: प्रयागराज में कंडक्टर पर हमले के मामले में पुलिस की छापेमारी, लैपटॉप और फोन बरामद
Nov 26, 2023, 10:09 AM IST
Prayagraj Case Breaking News: बड़ी खबर आ रही है, प्रयागराज में कंडक्टर पर हमले के मामले में पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस ने आरोपी लारेब हाशमी के घर से लैपटॉप और फोन बरामद किया है। पुलिस को लैपटॉप और मोबाइल से कई कई फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की इस घटना ने डेढ़ साल पुराने उदयपुर के कन्हैयालाल कांड की याद दिला दी. शुक्रवार को प्रयागराज में 20 साल के छात्र लारेब हाशमी ने सरकारी बस के कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया। हाशमी के हमले में बस का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद आरोपी धार्मिक नारे लगाते हुए भाग गया। मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अब यूपी STF इस ज़िहादी मानसिकता वाले आरोपी से पूछताछ कर रही है।