Prayagraj BSP Breaking: लोकसभा चुनाव BSP की पूरी तैयारी!।
Mar 09, 2024, 15:22 PM IST
Prayagraj BSP Breaking: प्रयागराज से बीएसपी से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। 12 मार्च तक बीएसपी घोषित करेगी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी। प्रयागराज मंडल के लोकसभा प्रत्याशियों का एलान 12 मार्च तक होगा प्रयागराज, फूलपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर सीट पर बीएसपी ने उम्मीदवारों के नाम तय किए। 12 मार्च तक इन सीटों पर बीएसपी लोकसभा के प्रत्याशी घोषित कर देगी। प्रयागराज संसदीय सीट पर बीएसपी ओबीसी वर्ग के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगी फूलपुर सीट पर ब्राह्मण या फिर मुस्लिम समाज से बनाएगी प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर ब्राह्मण समाज से प्रत्याशी उतारेगी बीएसपी फतेहपुर सीट पर मुस्लिम समाज से प्रत्याशी घोषित करेगी बीएसपी कौशांबी लोकसभा सीट एससी के लिए सुरक्षित है।