Prayagraj Laraib Hashmi: लारेब ने बताया कि उसने कंडक्टर और ड्राइवर को क्यों मारा?
Nov 26, 2023, 14:53 PM IST
Prayagraj Laraib Hashmi: प्रयागराज में कंडक्टर पर हमला करने वाले आरोपी लारेब हाशमी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इस बीच छापेमारी के बाद आरोपी लारेब हाशमी के लैपटॉप से धर्म से जुड़ी सामग्री मिली है। वहीं लारेब हाशमी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मैंने उसे इसलिए मारा है क्योंकि उसने मेरे दोस्तों के सामने मेरी बेइज्जती की थी, और इसलिए ही मैंने उन्हें सबक सिखाने के लिए हमला किया।