Prayagraj Laraib Hashmi: अतीक अहमद को क्यों मानता था लारेब हाशमी?
Nov 26, 2023, 14:45 PM IST
Prayagraj Laraib Hashmi: लारेब हाशमी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें प्रयागराज कंडक्टर हत्या मामले से जुड़ा आरोपी लारेब को अतीक अहमद पसंद था. इसलिए वो अतीक की तरह ही सफेद साफा पहनता था. बता दें लारेब को लेकर ये भी खबर है कि उसका आतंकी कनेक्शन भी है.