Prayagraj News: कंडक्टर के मां बाप ने सीएम योगी से बेटे के इलाज की लगाई गुहार
Nov 25, 2023, 15:50 PM IST
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ठीक वैसी ही वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई है जैसी वारदात राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल के साथ हुई थी। इंजीनियरिंग में पढ़ने वाले लारेब हाशमी नाम के छात्र ने बस ड्राइवर और कंडक्टर पर चॉपर से हमला कर दिया। जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर लारेब हाशमी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें दोनों का इलाज चल रहा है और कंडक्टर की हालत नाजुक है. जबकि ड्राइवर की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं इस बीच कंडक्टर के मां बाप ने सीएम योगी से बेटे के इलाज के लिए गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है.