Prayagraj News: Umesh Pal Case में सनसनीखेज खुलासा, 21 फरवरी को मारने का प्लान हो गया था फेल
May 03, 2023, 14:27 PM IST
प्रयागराज शूटआउट से पूरा उत्तर प्रदेश दहल उठा है. इस गोलीकांड पर आए दिन सनसनीखेज दावे और खुलासे हो रहे हैं.ऐसा दावा किया जा रहा है कि राजूपाल मर्डर केस के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि उमेश की हत्या का प्रयास पहले भी किया जा चुका था. सबसे पहले 21 फरवरी को जान से मारने की योजना बनाई गई थी. इसके लिए फुल प्रूफ प्लान भी तैयार था. उमेश को कोर्ट परिसर में या फिर बाहर निकलते ही गोलियों से छलनी करने का मंशा थी. मगर वे प्लान सक्सेसफुल नहीं हो पाया.