Prayagraj News: योगी ने पहले माफिया Atiq से छुड़ाई कब्जाई जमीन, अब घर बना गरीबों को सौंप दी चाबी
Jun 30, 2023, 18:34 PM IST
Prayagraj News: इलाहाबाद के लोगों को सीएम योगी को बड़ी सौगात दी है, सीएम योगी ने प्रयागराज को 768 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी, आपको बता दें कि सीएम योगी ने माफिया Atiq Ahmed से छुड़ाई कब्जाई हुई जमीन पर तैयार 76 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी।