Umesh Pal Hatyakand: उमेश को अगवा करने के मामले में आज Prayagraj की MP-MLA Court सुना सकती है फैसला
Mar 28, 2023, 08:39 AM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज माफिया अतीक अहमद पर फैसला आ सकता है। प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट अतीक को लेकर आज सज़ा का ऐलान कर सकती है। बता दें कि अतीक को सोमवार को साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल में दाखिल कराया गया है और आज अतीक को लेकर सुनवाई की जा सकती है।