विदेशी मीडिया ने छापा सोनिया गांधी विश्व की सबसे भ्रष्ट नेता हैं -Prem Shukla
Mar 29, 2023, 20:33 PM IST
आज से ठीक 42 दिनों बाद कर्नाटक में नई सरकार को चुनने के लिए वोटिंग होगी. ऐसे में ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में 56 हजार लोगों की राय ली गई है. ये ओपिनियन पोल 3 मार्च से 28 मार्च के बीच किया गया है. आज डिबेट में प्रेम शुक्ला ने कहा राहुल सोनिया गांधी की लूट को जनता जानती है.