प्रेम शुक्ला का SP पर वार-ये लोग बलात्कारी की याद में सैफई महोत्सव मनाते है
May 29, 2023, 23:48 PM IST
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बलात्कारी की स्मृति में सैफई महोत्सव मनाते हैं। इनकी पार्टी बलात्कार को लड़कियों की छोटी सी गलती मानती रही है।