Cyclone Biporjoy: चक्रवाती तूफ़ान के खिलाफ ज़ोरों पर तैयारी, Gujarat के Kandla Port से आया Drone Video
Jun 14, 2023, 10:11 AM IST
Cyclone Biporjoy: चक्रवाती तूफ़ान बिपोरजॉय के खिलाफ तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। जहां एक ओर मुंबई और गुजरात में बिपोरजॉय से बचाव के लिए NDRF और SDRF की टीमें तैनात कर दी गईं हैं तो वहीं दूसरी ओर गुजरात के कांडला पोर्ट से एक ड्रोन वीडियो सामने आया है।