PM Modi ISRO Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने `Moon Lander` उतरने वाले Point का नाम `Shiv Shakti` रखा
Aug 26, 2023, 10:03 AM IST
PM Modi Addresses ISRO Scientisits: प्रधानमंत्री मोदी इसरो कमांड सेटर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि मैं आप वैज्ञानिकों को सैल्यूट करना चाहता हूं. ये कोई साधारण सफलता नही हैं. ये अंतरिक्ष में भारत के सामर्थ्य का शंखनाद है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस पॉइट पर मून लैंडर उतरा उसे शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा. शिव में मानवता के संकल्प समाहित है. शक्ति से हमें उन संकल्पों को पूरा करने का सामर्थ्य मिलता है.