PM Modi Lands in Bangalore: कुछ ही देर में ISRO Command Center पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, HAL से रवाना
Aug 26, 2023, 07:52 AM IST
PM Modi Lands in Bangalore: कुछ ही देर में ISRO Command Center पहुंचेंगे प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी । इस बीच वे बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट से रवाना हो चुके हैं। बेंगलुरु पहुंचकर PM मोदी ने लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने नया नारा दिया. पीएम मोदी ने कहा, 'जय विज्ञान, जय अनुसंधान.'