DNA: देवरिया के स्कूल में लगती हैं `खुशियों की क्लास`, सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल वाली `शिक्षा`
Sep 05, 2023, 00:03 AM IST
यूपी के देवरिया जिले का एक स्कूल आज सबके लिए मिसाल बन गया है...पढ़ाई हो या फिर बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं, इस स्कूल ने बड़े-बड़े private school को भी पीछे छोड़ दिया है. देवरिया जनपद के आदर्श प्राथमिक विद्यालय, परवतीपुर, में बच्चों को दी जानी वाली शिक्षा की गुणवत्ता अपने आप में निराली है. इस विद्यालय के प्रिंसिपल है Shatrughan Mani Tripathi. जो 12 वर्षों से इस स्कूल को चला रहे हैं.