Priya Singh Case: `उसने मुझसे अपना रिश्ता छिपाया था` और फिर... |
Dec 16, 2023, 23:16 PM IST
Priya Singh Case IAS Son Extra Marital Affair Case: एक टॉप ब्यूरोक्रेट के बेटे पर संगीन आरोप लगे हैं. अश्वजीत गायकवाड़ नाम के शख्स पर उसकी ही प्रेमिका ने कार से कुचलने का आरोप लगाया है. गंभीर रुप से घायल लड़की अस्पताल में है. और सोशल मीडिया के ज़रिए इंसाफ की गुहार लगा रही है लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं एक ओर पुलिस जांच की बात कर रही है तो दूसरी ओर इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग भी लेना शुरू कर दिया है.