ED की चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम | Land Scam Case | Breaking News
Dec 28, 2023, 11:43 AM IST
ED Files Chargesheet Against Priyanka Gandhi: बड़ी खबर आ रही है, हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन खरीद से जुड़े मामले में ED की चार्जशीट में प्रियंका वाड्रा का नाम आया है. 2006 में दिल्ली स्थित रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से हरियाणा के फरीदाबाद में 40 कनाल (पांच एकड़) की कृषि भूमि खरीदने और उसी जमीन को बेचने में उनकी भूमिका का उल्लेख किया गया है।