Sanjay Singh Arrested: ED के एक्शन पर Priyanka Gandhi का सवाल, `जहां BJP सरकार वहां ED क्यों नहीं?`
Oct 05, 2023, 15:02 PM IST
Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की शराब नीति घोटाले में गिरफ्तारी को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रियंका गांधी ने BJP को घेरते हुए कहा है कि, 'जहां बीजेपी की सरकार है वहां ED कार्रवाई क्यों नहीं करती'.