प्रियंका गांधी ने गांधी परिवार के करीबी सिंधिया पर साधा निशाना
Nov 16, 2023, 14:54 PM IST
हम आपको प्रियंका गांधी का वो बयान सुनाते हैं जो आजकल सियासी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने कभी गांधी परिवार के करीबी रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा बहुत अच्छे से निभाई है. विश्वासघात बहुतों ने किया है, लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ धोखा किया है. वहीं सिंधिया ने इस बयान पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रियंका गांधी को पार्ट टाइम नेत्री बताया.