नीट पेपर लीक को लेकर पटना में विरोध प्रदर्शन
सोनम Jun 16, 2024, 00:20 AM IST DNA: नीट पेपर में धांधली की जांच के दौरान बिहार पुलिस की अब तक छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे. पुलिस ने इन 13 परीक्षार्थियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया था, बाकी 9 परीक्षार्थियों को EOU ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. इसी बीच बिहार के पटना में इसको लेकर तगड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.