भारत में PoK की `घर वापसी`! Pakistan के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
Aug 31, 2023, 08:52 AM IST
भारत की चंद्रयान-3 की सफलता के बाद पाकिस्तान के लोग भारत की तारीफ कर रहे थे, साथ ही वहां सरकार को भी कोस रहे थे. PoK गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. PoK के लोगों ने भारत के साथ विलय की बात कही है.