ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की नौकरी `लूपहोल्स`!
IAS Pooja Khedkar Update: विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की परेशानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने पूजा के खिलाफ बड़े एक्शन लिए तो आज पुणे पुलिस उन्हें अपना बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है. पूजा खेडकर ने पुणे के कलेक्टर के खिलाफ हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज की थी. जिस सिलसिले में पूजा को 18 जुलाई को भी बुलाया था लेकिन वो नहीं गई.