तमिल नाडु में YSRCP सांसद बीड़ा मस्तान की बेटी ने BMW कार से युवकों को रोंदा
Chennai BMW Car crushes man: चेन्नई से पुणे पोर्शे कांड जैसा मामला सामने आया है। तमिल नाडु में एक लड़की ने BMW कार से सड़क किनारे चल रहे युवकों को रोंद दिया। सांसद बीड़ा मस्तान की बेटी पर आरोप लगा है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद सांसद की बेटी मौके से फरार हो गई।