Pune University Case: यूनिवर्सिटी में विवादित रामलीला
Pune University Case: पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में रामलीला पर नाटक मंचन को लेकर बवाल हुआ है. इस नाटक के दौरान राम-सीता पर विवादित सीन किए गए. जिसके विरोध में ABVP ने जमकर हंगामा किया और मौके पर जमकर तोडफोड़ की, वहीं पुलिस ने विवादित रामलीला को लेकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है, वहीं यूनिवर्सिटी ने मामले में माफी मांग ली है.