BREAKING: Atiq Ahmed के बेटे Umar की सज़ा का ऐलान आज, Property Dealer को अगवा करने के मामले में पेशी
Apr 21, 2023, 08:46 AM IST
माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद की सज़ा का आज ऐलान होगा। इसी सिलसिले में प्रॉपर्टी डीलर को अगवा करने के मामले में सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी। 7 अप्रैल को उमर पर मोहित जायसवाल को अगवा करने के आरोप साबित हुए थे। दिसंबर 2018 में किया था अगवा।