Punjab Farmers Protest: किसान के दिल्ली कूच ऐलान को लेकर, अलर्ट मोड में आई सरकार
Feb 11, 2024, 19:19 PM IST
Punjab Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में है। पंजाब से लेकर दिल्ली तक बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। इसके बाद ही इन्हें छोड़ा जा रहा है। निगरानी के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं किसानों के दिल्ली कूच पर प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों के रास्ते में कीलें बिछा देना क्या अमृतकाल है।