Sukhpal Khaira मामले को लेकर Punjab Sarkar का बड़ा बयान, `ड्रग्स तस्करी केस में मिले अहम सबूत`
Sep 28, 2023, 13:04 PM IST
Sukhpal Khaira Arrested: ड्रग्स तस्करी केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने सुखपाल खैर को हिरासत में ले लिया है। अब इसे लेकर पंजाब पुलिस का बयान भी सामने आया है। पंजाब पुलिस का कहना है कि ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस को अहम सबूत मिल गए हैं।