Trimbakeshwar Temple Incident: त्रयंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने को लेकर हिंदू महासंघ का शुद्धिकरण
May 17, 2023, 13:28 PM IST
नाशिक (Nashik) के त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Temple) में 13 मई को कुछ मुस्लिम (Muslims) युवकों ने जबरन घुसकर हरी चादर (Green Bedsheet) चढ़ाने की कोशिश की थी। इसे लेकर आज शुद्धिकरण (Purification) किया जाएगा। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें मंदिर में क्या कुछ होगा।