पुतिन और किम जोंग उन का जासूसी कनेक्शन
सोनम Jun 16, 2024, 00:24 AM IST Deshhit: रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन को पश्चिमी हथियारों की खेप मिलने के जवाब में जल्द ही उत्तर कोरिया का दौरा करने वाले हैं. पश्चिमी देशों को आशंका है कि, वो उत्तर कोरिया से हथियारों की डील कर सकते हैं. पुतिन के आने की खबरों के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने बुधवार को रूस के साथ देश के बढ़ते संबंधों का स्वागत किया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनके साथ अपनी तीसरी बैठक के लिए जल्द ही उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे. पिछले वर्ष सितम्बर में पुतिन के साथ बैठक के लिए किम जोंग ने रूस की यात्रा की थी.