Deshhit: अरब देशों में पुतिन ने खेल कर दिया!
Dec 08, 2023, 04:02 AM IST
जिस वक्त मिडिल ईस्ट में इज़रायल और हमास के बीच भीषण युद्ध चल रहा है...यूक्रेन को अमेरिका हथियारों की नई मदद देने वाला है...उस वक्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ यूएई और सउदी अरब के दौरे पर पहुंचे । अमेरिका के करीबी माने जाने वाले इन दोनों देशों ने पुतिन का इतना भव्य स्वागत किया जिसने अमेरिका को भी टेंशन में डाल लिया होगा । अब सारी दुनिया सवाल पूछ रही है पुतिन का इतना भव्य स्वागत करके इतनी आवभगत करके सबसे असरदार अरब देशों यानि यूएई और सउदी ने क्या संदेश दिया और क्या इस पूरे इलाके में कुछ बड़ा धमाका होने वाला है ।