Putin on Nuclear War: पुतिन की परमाणु वाली धमकी | America Vs Russia
Putin on Nuclear War: अमेरिका को बार- बार चुनौती देने वाले पुतिन बार- बार पश्चिमी देशों पर वार करने वाले पुतिन वो पुतिन जिस रूस के राष्ट्रपति हैं उनके जखीरे में दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार मौजूद हैं. उन पुतिन ने एक बार फिर सीधा सीधा परमाणु हमले की धमकी दी है. एक बार फिर ये धमकी अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को दी गई है. पुतिन ने एक बार फिर दुनिया को बताया है कि अगर रूस को लेकर किसी भी देश ने अगर कुछ सोचने की भी कोशिश की तो उसका अंजाम बेहद तबाही भरा हो सकता है.