Putin on PM Modi: मोदी के `मुरीद` हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन | India Russia Relation
Dec 08, 2023, 14:28 PM IST
Putin on PM Modi: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक बार फिर से पीएम मोदी की तारीफ की है. पुतिन बोले- PM मोदी को डराया-धमकाया नहीं जा सकता. दवाब के बाद भी भारत के पक्ष में फैसले लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मोदी को मजबूर नहीं किया जा सकता.