पुतिन की जेलेंस्की को फाइनल वोर्निंग
सोनम Jun 16, 2024, 00:26 AM IST रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध जल्द समाप्त होता नहीं दिख रहा. अगर यूक्रेन ने पश्चिमी देशों की सलाह मानी तो मामला और बिगड़ सकता है! कम से कम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का तो यही मानना है.