Qatar India News: आज कतर का `नेशनल डे` | 8 Navy Officers Detained
Dec 18, 2023, 17:37 PM IST
Qatar India News: कतर के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर आज विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को बधाई दी है. उम्मीद थी कि आज 8 भारतीय़ों के लिए माफी की राहत की खबर आ सकती है. दरअसल कतर के अमीर राष्ट्रीय दिवस पर कैदियों को माफी देते हैं. इस मामले पर भारतीय नागरिकों की तरफ से दाखिल अपील पर फाइनल सुनवाई 28 दिसम्बर को होनी है.