Qatar Indian Navy Officers Death penalty: 8 भारतीयों को फांसी का आदेश वाया Pakistan आया
Oct 28, 2023, 10:42 AM IST
Qatar Indian Navy Officers: क़तर में 8 भारतीयों को मौत की सज़ा सुनाई गई है। इसके पीछे पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ रहा है। बता दें कि इससे जुड़े कई सवाल उठ रहे हैं जिसपर ये भारत के खिलाफ एक पाकिस्तानी साज़िश बताई जा रही है। पाकिस्तानी आर्मी के हेडक्वार्टर मे पाकिस्तान और कतर आर्मी के अधिकारियों में बातचीत हुई थी।