Qatar News: 8 भारतीयों को मिला `कॉन्सुलर एक्सेस` | Indian Navy | Breaking
Dec 07, 2023, 19:09 PM IST
Qatar Indian Navy Officers Death penalty Update: क़तर से 8 भारतीयों को सज़ा के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें 8 भारतीयों को कॉन्सुलर एक्सेस मिल गया है. दरअसल, अक्टूबर में कतर की एक अदालत ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाई थी.