Qatar News: कतर में 8 भारतीयों को सजा मामले में आज पुनर्विचार अपील पर होगी सुनवाई
Nov 23, 2023, 09:48 AM IST
Qatar Indian Navy Officers News: कतर में 8 भारतीयों को सजा के मामले में आज पुनर्विचार अपील पर सुनवाई होगी. बता दें कि कुछ दिन पहले क़तर की निचली अदालत ने 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई थी.