Qatar Release Ex-Indian Navy Veterans: 14 फरवरी को UAE के बाद कतर जाएंगे मोदी
सोनम Feb 12, 2024, 19:22 PM IST Qatar Release Ex-Indian Navy Veterans: कतर में भारत सरकार को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है और कतर में फांसी की सजा पाने वाले आठ भारतीय रिहा हो गए हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि आठ में से सात भारतीय वापस भारत लौट आए हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया हम अपने नागरिकों की रिहाई और घर वापसी के लिए कतर के अमीर के फैसले की सराहना करते हैं. भारतीयों की रिहाई के बाद पीएम मोदी का बड़ा फैसला आया है. UAE के बाद कतर जाएंगे मोदी.