Qatar Release Ex-Indian Navy Veterans: प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश रंग लाई, कतर ने 8 भारतीयों को कर दिया रिहा
सोनम Feb 12, 2024, 20:54 PM IST Qatar Release Ex-Indian Navy Veterans: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि विदेशी कूटनीति में उनका कोई सानी नहीं है। भारत को कतर में एक बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है। एक ऐसी जीत जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश रंग लाई और कतर ने 8 भारतीयों को रिहा कर दिया है। ये खबर कितनी बड़ी जीत है। भारत की कूटनीति और पीएम मोदी की सफल विदेश नीति की इसके मायने हम आपको समझाते हैं।