Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी हत्याकांड पर उठे कई सवाल
Dec 05, 2023, 21:51 PM IST
सुखदेव गोगामेड़ी पर जानलेवा फायरिंग के लिए जोधपुरी साफे का सहारा लिया गया.. साफा पहनाने के नाम पर हमलावरों ने घर में एंट्री ली.. और फिर 17 गोलियां मारकर सुखदेव गोगामेड़ी की जान ले ली. हमले की स्क्रिप्ट किसी फिल्म जैसी है.. हत्यारों ने सुखदेव गोगामेड़ी को साफा पहनाने की बात की.. राजस्थान में किसी को सम्मान देने के लिए साफा पहनाने की परंपरा है, हत्यारों ने इसके लिए बाकायदा एक साफा गिफ्ट पैक करवाया और उसे लेकर आए.. सुखदेव गोगामेड़ी ने हत्यारों से मुलाकात की.. थोड़ी देर बैठकर उन्होंने ड्राइंग रूम में ही हमलावरों के साथ बातचीत की..करीब 10 मिनटों के बाद दोनों बदमाशों ने मिलकर करीब से 17 राउंड फायरिंग की.