Raghav Chadha News: AAP सांसद राघव चड्ढा की राज्यसभा सदस्यता हुई बहाल | Breaking
Dec 04, 2023, 17:47 PM IST
Raghav Chadha News: AAP सांसद राघव चड्ढा की राज्यसभा सदस्यता बहाल हो गई है. जिसके बाद उन्होंने बोला कि SC के दखल के बाद निलंबन रद्द हुआ है. बता दें राघव चड्ढा की 115 दिन बाद राज्यसभा सदस्यता बहाल हुई है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। मैं अपने निलंबन को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है. मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं।