Rahul Gandhi `भगवान कृष्ण` और कांग्रेस चीफ अजय राय `अर्जुन`, कानपुर में कांग्रेस ने लगाए गजब पोस्टर
Rahul Gandhi Posters in Kanpur: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कानपुर पहुंचने से पहले राहुल गांधी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगा डाले. खास बात ये ही कि पोस्टर में राहुल गांधी रथ पर सवार है और कृष्ण बने हुए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के चीफ अजय राय को अर्जुन के रूप में रथ पर पीछे बिठाया हुआ है. ये पोस्टर कानपुर में लगाए गए है. पोस्टर पर श्रीमद्भागवत गीता का श्लोक भी लिखा हुआ है. जानकारी के लिए तुरंत वीडियो देख लें.