Rahul Gandhi ने बताया संसद में क्यों कहा `भारत माता की हत्या`, PM Modi पर लगाया बड़ा आरोप
Aug 11, 2023, 16:32 PM IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कल पीएम ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बात की. आखिर में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की. मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, रेप हो रहे हैं लेकिन पीएम हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहा थे. यह उन्हें शोभा नहीं देता..."