Taal Thok Ke: राहुल को झटका `प्लान-24` अटका? `मोदी सरनेम`.. बिगाड़ न दे GAME!
Jul 07, 2023, 23:16 PM IST
Taal Thok Ke: मोदी सरनेम मानहानि केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट में अपनी सजा के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने आज खारिज कर दिया. आज इसी मुद्दे पर देखिए Taal Thok Ke में जोरदार बहस