Rahul Gandhi Europe Visit: दिल्ली में G20 सम्मेलन से पहले ही 5 दिन के विदेश दौरे पर रवाना, क्या वजह
Sep 06, 2023, 09:53 AM IST
Rahul Gandhi Europe Visit: दिल्ली में G20 समिट से पहले राहुल गांधी 5 दिन के यूरोप के दौरे पर रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी बेल्जियम, फ्रांस और नॉर्वे जाएंगे. 7 सितंबर को राहुल ब्रुसेल्स में, 8 सिंतबर को पेरिस में और 10 सितंबर को नॉर्व में होंगे. दिल्ली में G20 समिट खत्म होने के बाद फिर दिल्ली लौटेंगे राहुल।