Rahul Gandhi का बीजेपी-RSS पर बड़ा हमला, RSS के लोग मंत्रालय में लेते हैं फैसले
Aug 19, 2023, 11:52 AM IST
Rahul Gandhi Leh visit: राहुल गांधी ने बीजेपी-RSS पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकरा में मंत्री फैसले नहीं लेते हैं, इन मंत्रालय में तैनात किए गए RSS के लोग मंत्रालय में फैसले लेते हैं। राहुल ने आगे कहा कि बीजेपी देश के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों में RSS के लोगों को तैनात कर रही है।