Rahul Gandhi on Himanta Biswa: `असम के सीएम सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री`
Jan 23, 2024, 16:01 PM IST
Rahul Gandhi vs Himanta Biswa: Rahul Gandhi Press Confrence: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों असम में चल रही है. बता दें राहुल की ये यात्रा मणिपुर से शुरू हुई थी. वहीं इस बीच राहुल गांधी ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है असम के सीएम सबसे भ्रष्ट सीएम हैं.