संभल जाने के लिए राहुल गांधी रवाना, गाजीपुर बॉर्डर पर रोका
सोनम Dec 04, 2024, 12:46 PM IST कांग्रेस नेता राहुल गांधी... यूपी के संभल जाने के लिए अपने घर से रवाना हो गए हैं... थोड़ी ही देर में वो गाज़ीपुर बॉर्डर के पास पहुंचेंगे.. जहां से यूपी की सीमा शुरू होती है... यहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है... संभल के प्रशासन ने राहुल गांधी को दौरे की इजाजत नहीं दी है... और नोएडा और कुछ जिलों के प्रशासन से अनुरोध किया है कि राहुल गांधी को संभल आने नहीं आने दिया जाए.