स्मृति ईरानी का अपमान न करें- राहुल गांधी
सोनम Jul 12, 2024, 18:47 PM IST Rahul Gandhi Supports Smriti Irani: अमेठी से केएल शर्मा के खिलाफ लोकसभा चुनाव हारने के बाद घर खाली करने को लेकर BJP की पूर्व सांसद इन दिनों सुर्खियों में जहां उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. स्मृति ईरानी को ट्रोलिंग के बाद अब LoP राहुल गांधी ने उनका समर्थन करते हुए ट्रोलर्स को नसीहत दी है. राहुल गांधी की नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अपमान करना कमजोरों की निशानी है. राहुल की चेतावनी देते हुए कहा कि नेता मार्यादा ना भूलें.